2000 रुपए के नोटों की वापसी को लेकर क्या बोले कपिल सिब्बल
What did Kapil Sibal say about the return of 2000 rupee notes

2000 Currency Note Exchange : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि RBI ने शुक्रवार (19 मई) की शाम को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बंद करने का ऐलान किया. इसके बाद से ही राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस और विपक्ष के तमाम नेता इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हावी हो गए हैं.
सांसद कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा
इतना ही नहीं अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2000 का नोट बंद हो गया है. 8 नंवबर 2016 को पीएम ने देश से कहा था कि चलन में नकदी की मात्रा सीधे भ्रष्टाचार के स्तर से जुड़ी हुई है.
₹2000 notes scrapped
PM to Nation :
November 8, 2016
“The magnitude of cash in circulation is directly linked to the level of corruption”Cash in circulation :
2016 (17.7 lakh crores)
2022 (30.18 lakh crores)So :
Corruption increased !What say you PM ji ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 20, 2023
ये भी पढ़े – सचिवालय
क्या देश में इसलिए ही भ्रष्टाचार बढ़ा
आगे उन्होंने कहा कि 2016 में 17.7 लाख करोड़ नगदी सर्कुलेशन में थी, जो 2022 में बढ़कर 30.18 लाख करोड़ हो गई. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या देश में इसलिए ही भ्रष्टाचार बढ़ा. इसपर अब पीएम मोदी क्या कहेंगे. लेकिन आरबीआई ने यह भी कहा है कि इन नोटों को 30 सितंबर तक वैध माना जाएगा.