बदायूँ में कल मतदान….प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था पोलिंग पार्टियां बूथों के लिये हुई रवाना।
बदायूं।लोकसभा चुनाव के लिये बदायूँ में कल 7 मई को वोट डाले जाएंगे, कल होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।बदायूँ लोकसभा क्षेत्र में कुल 2117 बूथों पर 20 लाख 7201 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया चुनाव संपन्न करने के लिए आज प्रातः 7:00 बजे से ककराला रोड स्थित मंडी समिति से पोलिंग पार्टियों रवाना होना शुरू हो गई हैं, विधानसभा बिसौली 455 सहसवान 443 बिल्सी 389 बदायूं 394 एवं गुन्नौर के लिए 436 पोलिंग पार्टियों आज रवाना हो गई हैं।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)