Vivo Y300 5G: शानदार डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और 80W फास्ट चार्जिंग!

Samar India Desk, 23 November 2024 Written By: Shabab Alam : Vivo Y300 5G एक शानदार डिवाइस है जो एक 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 4…

Vivo Y300 5G

Samar India Desk, 23 November 2024 Written By: Shabab Alam : Vivo Y300 5G एक शानदार डिवाइस है जो एक 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB RAM (Expandable upto 16GB), 50MP Sony IMX882 कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80W फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है। इसमें IP64 रेटिंग और Wet-Hand Touch फीचर भी है।

 

डिस्प्ले

Y300 5G फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले E4 AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा इस 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है।

 

 

परफॉर्मेंस

वीवो वाई300 5जी फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 14 के साथ​ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर करता है।

 

मेमोरी

Vivo Y300 5G फोन को इंडियन मार्केट में 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल Expandable RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की पावर प्रदान करती है। फोन में 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे मेमोरी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह वीवो फोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

 

 

कैमरा

Vivo फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP Bokeh लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

 

 

बैटरी

Vivo Y300 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 80W फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करता है। गौर​तलब है कि इस प्राइस रेंज में चुनिंदा ऐसे स्मार्टफोन है जो इतनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

 

 

अन्य फीचर्स

वीवो वाई300 5जी फोन IP64 रेटिंग के साथ आया है। इस फोन में 8 5G Bands मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए नए वीवो स्मार्टफोन में 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और OTG सपोर्ट मौजूद है। फोन में Wet-Hand Touch फीचर भी दिया गया है जिसके चलते मोबाइल को गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है।

 

Vivo Y300 5G Visit Official Website

 

 

OPPO का 5G स्मार्टपोने दे रहा कम कीमत में कमाल के फीचर्स, जानिए कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *