शुभमन गिल के शतक को लेकर विराट ने कही ये बड़ी बात

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने…

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। आईपीएल 2023 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल ने अपना आईपीएल का पहला शतक जड़ा।

विराट

कोहली ने गिल की जमकर की तारीफ

इतना ही नहीं इसके बाद उनकी तारीफ करने वालों का तांता लग गया। इसमें विराट कोहली ने भी अपना नाम शामिल किया। विराट कोहली हमेशा से युवाओं को सपोर्ट करते हैं और उनकी तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। शुभमन गिल के शतक के बाद उन्होंने मंगलवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई। विराट ने शुभमन गिल को अगली जनरेशन का सितारा बताया।

विराट

ये भी पढ़े – सचिवालय

शुभमन गिल का IPL 2023 में प्रदर्शन

कोहली ने इंस्टा स्टोरी में गिल को टैग करते हुए लिखा वहां क्षमता है तो वहां फिर गिल है। आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करो। भगवान आपका भला करे शुभमन गिल। शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 576 रन बनाए हैं। गिल ने इस दौरान एक शतक भी जड़ा है। जो कि सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ आया।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

GT ने ऐसे दर्ज की जीत

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस से रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद गिल और साई सुदर्शन (47) ने 147 रन की साझेदारी की। गिल ने शतक लगाकर टीम को 189 के स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट (5/30) लिए।

विराट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *