fbpx

Virat Kohli Biography in Hindi:विराट कोहली जीवन परिचय उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ दिलचस्प जानकारी

Table of Contents

Virat Kohli Biography in Hindiविराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था

Virat Kohli Biography in Hindi उसके पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील और माता सरोज कोहली एक गृहिणी है। उन्हें एक बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भावना भी है। उनके परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट हात में ली थी और अपने पिता को बोलिंग करने कहा था।

 

 

 

 

Virat Kohli Biography in Hindi  कोहली उत्तम नगर में बड़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की।

Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Biography in Hindi

1998 में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बनी और कोहली 9 साल की आयु में ही उसमे शामिल हुए। कोहली के पिता ने तभी कोहली को अकादमी में शामिल किया जब उनके पडोसी ने उनसे कहा की श्विराट को गल्ली क्रिकेट में समय व्यर्थ नही करना चाहिये बल्कि उसे किसी अकादमी में व्यावसायिक रूप से क्रिकेट सीखना चाहिये।

राजीवकुमार शर्मा  से  कोहली ने प्रशिक्षण लिया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला। 9 वी कक्षा में उन्हें सविए कान्वेंट में डाला गया ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके। खेलो के साथ ही कोहली पढाई में भी अच्छे थे उनके शिक्षक उन्हें श्एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते है।

जब वे सिर्फ 18 साल के थे विराट तीन भाई.बहनों में सबसे छोटे हैं उनके एक भाई का विकास और एक बहन का भावना है उन्हें सभी प्यार से चीकू पुकारते हैं कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा   के साथ 11 दिसंबर 2017 में शादी रचाई और 11 जनवरी 2021 में उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम वामिका है

 

 

 

 

 

Virat Kohli Biography in Hindi  वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें Under 17 Delhi Cricket Team  का सदस्य बना दिया गया था

Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Biography in Hindi

जब उनको  Vijay Merchant Trophy के लिए खेलना था  इस चार मैचो की सीरीज में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाये थे और उन्होंने एक मैच में तो 251 रन नाबाद बनाये थे  अगले साल की  Vijay Merchant Trophy में तो वो सुर्खियों में आ गये थे  इस बार उन्होंने 7 मैचो में 757 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था  इस टूर्नामेंट में विराट कोहली विराट ने 84.11 की औसत से रन बनाये थे जिसमे से 2 शतक भी शामिल थे

 

जुलाई 2006 में विराट कोहली विराट कोहली को भारत की Under-19 Cricket खिलाडियों में चुन लिया गया और उनका पहला विदेशे टूर इंग्लैंड था  इस इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचो में 105 रन बनाये थे  इसी टूर में तीन टेस्ट मैचो में उन्होंने 49 रन की औसत से रन बनाये थे  भारत उस वर्ष दोनों सीरीज जीतकर लौटा था  इसी साल बाद में विराट नेUnder-19 Cricket में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था  इसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए  Under-19 Cricket में विराट को एक स्थाई खिलाड़ी के रूप में रख लिया गया

 

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)2023:बेटी का संवरेगा भविष्य, मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा

Virat Kohli Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी

 

विराट कोहली का पूरा नाम विराट कोहली
विराट कोहली का डेट ऑफ बर्थ 5 नवंबर 1988, दिल्ली
विराट कोहली की उम्र 35 साल
विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली
विराट कोहली की माता का नाम सरोज कोहली
विराट कोहली का भाई विकास कोहली
विराट कोहली की भाभी चेतना कोहली
विराट कोहली का भतीजा आर्य कोहली
विराट कोहली की बहन भावना कोहली
विराट कोहली के जीजा जी संजय धींगरा
विराट कोहली का भांजा आयुष धींगरा
विराट कोहली की भांजी महक धींगरा
विराट कोहली का वैवाहिक स्थिति विवाहित
विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा
विराट कोहली की बेटी का नाम वामिका

 

 

18 दिसम्बर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से काफी दिनों तक आराम करने के बाद उनके पिता की मृत्यु हो गयी।
Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Biography in Hindi

अपने प्रारंभिक जीवन को याद करते हुए कोहली एक साक्षात्कार में बताते है की श्मैंने अपने जीवन में बहोत कुछ देखा। मैंने युवा दिनों में ही अपने पिता को खो दिया जिससे पारिवारिक व्यापार भी डगमगा गया था इस वजह से मुझे किराये की रूम में भी रहना पड़ा।

वो एक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और दायें हाथ के मध्यम गति गेंदबाज भी हैं। ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं। उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के लिए भी खेला है। उन्होंने एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है।

कोहली ने 2008 में अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ;एकदिवसीय शुरुआत की और 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद कोहली किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेला था। कोहली 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर के प्राप्तकर्ता था। नवंबर 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज मे शीर्ष स्थान पाया था।

 

 

Virat Kohli Biography in Hindi  कैरियर की शुरूआत

 

कोहली सुर्खियों में आऐ जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे। कोहली मलेशिया में आयोजित २००८ १९ क्रिकेट विश्व कप में विजयी भारतीय टीम के कप्तान थे। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 47 की औसत से 6 मैचों में 235 रन बनाए जिसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है। टूर्नामेंट के दौरान कई सामरिक गेंदबाजी परिवर्तन करने के लिए उनकी सराहना की गई थी।

वे अपना हर मैच गंभीरता से लिया करते है। कोहली ऑस्ट्रेलिया में 2009 इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कोहली ने शतक बनाया था और भारत 17 रन से जीता था।जब 2014 में धोनी ने Test Matches से संन्यास लिया तब विराट को test team की कप्तानी सोंपी गयी

 

 

 

 

 

Virat Kohli Biography in Hindi  उन्होंने वन.डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने का रिकार्ड्स भी बनाया

Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 4 साल में 1000 या उससे भी ज्यादा रन वन.डे मैचों में हासिल किये और साल 2015 में 20.20 मैच में वेह 1000 रन बनाकर दुनिया के सबसे तेज बैट्समैन बनेण्विराट कोहली ने कई पुरस्कार हासिल किये 2012 में 2012 में ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया.

विराट कोहली का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Virat Kohli Biography in Hindi ) 

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक
टेस्ट 111 187 8676 254 49.3 55.23 29 29
वनडे 289 277 13626 183 58.48 93.55 49 70
टी20 115 107 4008 122 52.74 137.97 1 37
आईपीएल 237 229 7263 113 37.25 130.02 7 50

 

 

Virat Kohli Biography in Hindi  विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट 

दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली को कई कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है उन कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं

वाल्वोलाइन
विक्स इंडिया
एमआरएफ टायर्स
बूस्ट एनर्जी ड्रिंक
फिलिप्स इंडिया
रेमिट 2 इंडिया
उबर इंडिया
अमेरिकन टूरिस्टर
टीससोट
टू यम्म
रायल चेलेंजर एल्कोहल
मान्यवर
आडी इंडिया
पुमा
इसके अलावा विराट कोहली कई कंपनियों के मालिक और पार्टनर भी हैं

 

विराट कोहली को प्राप्त ऑवार्ड (Virat Kohli Award List):Virat Kohli Biography in Hindi 

विराट कोहली ने अपनी काबिलियत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिसे तोड़ पाना मुश्किल है. क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले हैं. जो इस प्रकार हैं..

2012 आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
2012 पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
2013 अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
2017 सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
2018 मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार
2018 सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी

 

 

Virat Kohli Birthday : बर्थडे पर कोहली ने जड़ा 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

 

 

विराट कोहली की पिछली 10 पारियां (Virat Kohli last 10 Innings)Virat Kohli Biography in Hindi 

Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Biography in Hindi
मैच फॉर्मेट रन तारीख
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय 101* 05 नवंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय 88 02 नवंबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 0 29 अक्टूबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 95 22 अक्टूबर 2023
बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय 103* 19 अक्टूबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय 16 14 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय 55* 11 अक्टूबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 85 08 अक्टूबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 30 सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 56 27 सितंबर 2023

 


हमें आशा है कि आपको विराट कोहली की बायोग्राफीbiography of Virat Kohli पसंद आई होगी आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं आपको किसी अन्य खिलाडी की बायोग्राफी पढ़नी है तो आप हमें कमेंट केर सकते हैं

Leave a Comment