कलियर। Haridwar महमूदपुर के वार्ड आठ में दो प्रत्याशियों के सर्मथकों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। पहले तो लाठी डंडे चले, इसके बाद जमकर पथराव हुआ। मकान की छतों से हुए पथराव से अफरातफरी मच गई। पथराव में महिला समेत तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने दो लोग हिरासत में लिये है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कलियर नगर पंचायत के महमदूपर स्थित वार्ड संख्या आठ में तनवीर कांग्रेस समर्थित तथा दानिश आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी है। शुक्रवार को तनवीर और उसके समर्थक चुनाव चिन्ह लेकर कार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही दानिश के घर के सामने उसके समर्थकों के वाहन खड़े हुए थे।