Vinesh Phogat दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगी. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है. उन्होंने गुरुवार (22 अगस्त) को पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विनेश को हरियाणा विधानसभा के चुनावी अखाड़े में उतारना चाहती है. हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी फैसला विनेश को ही करना है. इससे पहले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग कर चुके हैं.
haryana government ने किया मालामाल,मनु भाकर और नीरज चोपड़ा को मिले इतने करोड़,जाने किसको कितने करोड़ मिले
Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक फाइनल में पहुंची थीं
लेकिन गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण उन्हें खेलों से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश ने रजत पदक के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील दाखिल की. कोर्ट ने 14 अगस्त को उनकी अपील खारिज कर दी.
विनेश 17 अगस्त को भारत लौटीं थी. तब दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.
रोड शो करते हुए Vinesh Phogat सोनीपत स्थित अपने गांव बलाली पहुंचीं
जहां जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और लड़ाई जारी रहेगी. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत हो.
विनेश फोगाट ने दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ मिलकर डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) प्रमुख रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि सिंह ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख रहते हुए कई खिलाड़ियों का यौन शोषण किया.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com