vehicle act law:नये कानून के विरोध में वाहन चालकों ने हाईवे जाम किया

vehicle act law उझानी।बदायूं 1 जनवरी वर्ष 2024 से केन्द्र सरकार के वाहन एक्ट कानून का वाहन चालकों ने जमकर विरोध किया ‌सोमवार को नगर…

vehicle act law

vehicle act law उझानी।बदायूं 1 जनवरी वर्ष 2024 से केन्द्र सरकार के वाहन एक्ट कानून का वाहन चालकों ने जमकर विरोध किया ‌सोमवार को नगर के बदायूँ वाईपास सिथ्ति कल्याण सिंह चौक पर नया कानून बनने से नाराज़ वाहन चालकों ने बदायूँ मथुरा हाईवे मार्ग पर आडे तिरछें वाहन खडें कर रोड जाम कर दिया।

 

 

vehicle act law ड्राईवरों ने कहा कि सात लाख जुर्माना व दस साल की केद से अच्छा है वाहन चलाना ही छोड दें।

सभी ने एक राय होकर सरकार से मांग की कि काले कानून को बदला जाए। नही तो वाहन नहीं चलाऐगे ना चलाने देंगे।सुचना पर पहुंची पुलिस ने चालकों को समझाकर जाम खुलवाया। उधर राजकीय मेडीकल कालेज के पास गुस्साए वाहन चालकों ने रोड पर ट्रक व अन्य वाहनों को रोड पर लगाकर जाम लगा दिया

 

 

vehicle act law जिससें सडकों के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई।

हल्का दरोगा के कई बार समझाने पर भी वाहन चालकों ने नहीं खोला जाम , जिससे आने जाने बालो की भीड़ बढऩे लगी।सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों के समझाने पर खोला जाम,वहीं जाम से आने जाने बालों को परेशानी का सामना करना पडा़।

 

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *