Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के सभी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। पर्वतीय जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Uttarakhand Weather : कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, चम्पावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। अन्य जिलों में भी सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती है।
Uttarakhand Panchayat Election: दो चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 10 व 15 जुलाई को मतदान
Uttarakhand Weather : तेज हवाएं और लगातार बारिश के संकेत
सभी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 जून तक पूरे उत्तराखंड में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

