Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों, विशेष रूप से नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। वहीं अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बौछारें और हवाएं चलने की आशंका है। चारधाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं।
Uttarakhand Weather News : देहरादून व मैदानी क्षेत्रों में
बादल-बारिश का सिलसिला, तापमान में गिरावट
देहरादून में बुधवार को सुबह तेज धूप और उमसभरी गर्मी ने परेशान किया, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। बादल छा गए और देर शाम को दो से तीन बार बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली। आज भी देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बौछारों के आसार हैं। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.2°C और न्यूनतम तापमान 24.6°C रहा। वहीं, उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान 34.6°C और न्यूनतम 25°C दर्ज किया गया।
Uttarakhand Weather News : आज उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट जारी, जानिए आने वाले दिनों का मौसम
Uttarakhand Weather News : पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक का एहसास,
मैदानों में अभी भी उमस बरकरार
पर्वतीय इलाकों में बादल मंडरा रहे हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.7°C और न्यूनतम 13.8°C जबकि नई टिहरी का अधिकतम 25.8°C और न्यूनतम 17.5°C दर्ज किया गया। इन इलाकों में बारिश के चलते भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में अभी भी उमस बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो से तीन दिन में मॉनसून उत्तराखंड में पूरी तरह सक्रिय हो सकता है और उत्तर भारत में इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

