अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Uttarakhand Weather News : दो दिन में मानसून होगा विदा, गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, सितंबर में 44% अधिक हुई बारिश

On: September 26, 2025 11:16 AM
Follow Us:
Uttarakhand Weather News
---Advertisement---

Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड में मानसून की विदाई की बेला में अब मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने लगी है। धूप निकलने से गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा और इसके बाद गर्मी एक बार फिर से लोगों को बेहाल करेगी। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के चलते मौसम सुहावना बना रह सकता है।

 

Uttarakhand Weather News : पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना, मैदानों में चढ़ा पारा

 

मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि 28 सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। दूसरी ओर, बारिश का सिलसिला थमने के बाद मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के कारण तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है।

 

Uttarakhand News : सीएम धामी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया भावपूर्ण स्मरण

 

Uttarakhand Weather News : राहत कार्यों में तेजी, पर गर्मी बनी नई चुनौती

 

मौसम साफ होने के बाद आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी आई है। हालांकि, धूप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इस बार अनुमान लगाया जा रहा था कि भारी बारिश के चलते सर्दी जल्दी आ सकती है, लेकिन बारिश रुकते ही गर्मी ने एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। अब सर्दी जल्दी आने की संभावना भी कम होती नजर आ रही है।

 

Uttarakhand Weather News : सितंबर में सामान्य से 44% अधिक बारिश, बागेश्वर और देहरादून में रिकॉर्ड

 

इस बार उत्तराखंड में सितंबर महीने में औसतन 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। 25 सितंबर तक सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में रिकॉर्ड की गई, जहां 439 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 251% अधिक है। इसके बाद देहरादून जिले का स्थान रहा, जहां 450.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 121% अधिक रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply