Uttarakhand Weather News : जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को तेज दौर की बारिश की संभावना है, जिससे मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है।
Uttarakhand Weather News : भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी है।
Uttarakhand Weather News : अन्य जिलों में येलो अलर्ट
उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश का पैटर्न बदला है और प्रदेश में आगामी दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
Uttarakhand Weather News : टिहरी में स्कूल बंद
आने वाले दिनों की बात करें तो 18 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। इसी के मद्देनजर टिहरी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

