अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बागेश्वर से नैनीताल तक भारी बारिश की चेतावनी

On: July 13, 2025 11:16 AM
Follow Us:
uttarakhand Weather
---Advertisement---

Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कुदरत का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से देवभूमि में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। शनिवार को भी देहरादून समेत कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। मौसम का यह बदला हुआ मिजाज लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

Uttarakhand Weather News : भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

 

Uttarakhand Panchayat Elections : भाजपा ने घोषित किए जिला प्रभारी, नेताओं को दी चुनावी जिम्मेदारी

Uttarakhand Weather News : देहरादून और नैनीताल में बारिश से हालात बिगड़े

देहरादून में शनिवार को रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली का सिलसिला जारी रहा। वहीं नैनीताल और आसपास के इलाकों में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे आम लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है।

Uttarakhand Weather News : जलभराव और नालों के ओवरफ्लो से गंदगी का आलम

तेज बारिश के कारण शहरी क्षेत्रों में चौक-चौराहे जलमग्न हो गए हैं। सड़क किनारे बने नाले ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है। यह स्थिति न सिर्फ ट्रैफिक को बाधित कर रही है बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खतरा पैदा कर रही है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply