अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Uttarakhand Weather 5 january 2026 : पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, मैदानों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट; जानें अगले 48 घंटे का हाल।

On: January 5, 2026 9:54 AM
Follow Us:
Uttarakhand-weather
---Advertisement---

Uttarakhand Weather : देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड के ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सोमवार (5 जनवरी) को भी प्रदेश के मैदानी इलाकों में ‘कोल्ड डे’ (शीत दिवस) जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछने से मैदानी क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मैदानी जनपदों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

मैदानों में कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’

मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के लिए घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल के मैदानी इलाकों में भी विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम दर्ज की गई है। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है और रेल व हवाई सेवाओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

पहाड़ों में जमने लगे ताल-तलैया

ऊंचाई वाले इलाकों जैसे मुनस्यारी, हर्षिल और चमोली के सीमावर्ती गांवों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे (माइनस) चला गया है। आलम यह है कि कई स्थानों पर प्राकृतिक जल स्रोत और नलों का पानी जमने लगा है। उत्तरकाशी और चमोली के 2800 मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में 6 जनवरी को भी हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और प्रचंड हो सकती है।

पाला और शीतलहर की दोहरी मार

मैदानी इलाकों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पाला (Ground Frost) गिरने की चेतावनी दी गई है। पाला गिरने से खेती-किसानी पर असर पड़ रहा है और सड़कों पर पाले की परत जमने से फिसलन बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।


प्रमुख शहरों का संभावित तापमान (5 जनवरी):

शहरअधिकतम (°C)न्यूनतम (°C)
देहरादून16.006.0
मसूरी10.002.0
नैनीताल11.001.0
हरिद्वार14.007.0
मुनस्यारी08.0-2.0

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply