Uttarakhand Weather – उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार, 5 अक्तूबर से लेकर 8 अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इस बदलाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Uttarakhand Weather – इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
Uttarakhand News : सीएम धामी ने दून से आदि कैलाश परिक्रमा रन को दिखाई हरी झंडी, लोगो किया लॉन्च
Uttarakhand Weather – छह और सात अक्तूबर को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि उत्तराखंड में निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण पांच से आठ अक्तूबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। विशेषकर 6 और 7 अक्तूबर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Uttarakhand Weather – मानसून की पूरी तरह से विदाई नहीं
तोमर ने यह भी बताया कि उत्तराखंड में अभी मानसून की पूरी तरह से विदाई नहीं हो पाई है। पोस्ट मानसून सीजन के दौरान भी बारिश का सिलसिला बना हुआ है, जिसका कारण निम्न दबाव का क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। हालांकि, 8 अक्तूबर के बाद बारिश में कमी आने के आसार हैं।

