सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में कहा कि अब तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह बयान घुसपैठियों और देश में अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर हो रही कार्रवाई के संदर्भ में दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अब तक दस हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा चुकी है।
Uttarakhand News : अवैध दस्तावेज़ और प्रमाण पत्रों की जांच जारी
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भी ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जिन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। राज्य में राशन कार्ड से लेकर स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दस साल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, क्योंकि कई लोग बाहर से आकर गलत तरीके से दस्तावेज तैयार कर सुविधाएं ले रहे हैं, जबकि वे उसके पात्र नहीं हैं।
Uttarakhand News : जनसांख्यिकीय बदलाव पर चिंता और संस्कृति संरक्षण का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी खराब होना एक बड़ी चुनौती है। देवभूमि की संस्कृति और मूल अस्तित्व को सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सरकार ने अभियान भी चलाया है और अब तक 10 हजार एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया जा चुका है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
Amroha News : बारात से लौटने के कुछ घंटे बाद दूल्हे की तबीयत बिगड़ी, हुई मौत
Uttarakhand News : डबल इंजन सरकार को बताया विकास और सुशासन का मॉडल
सीएम धामी ने कहा कि 2014 के बाद देश में वर्क कल्चर मजबूत हुआ है। जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है, वहां डबल इंजन की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास और सुशासन का मॉडल है और यह व्यवस्था जनता के हित में काम कर रही है।

