Uttarakhand News Hindi : प्रदेश में हेलिकॉप्टर संचालन के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने हेतु गृह सचिव शैलेष बगोली की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति 15 अगस्त तक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को अपनी सिफारिशें सौंपेगी। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के आदेश पर गठित इस समिति में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की सीईओ सोनिका को सदस्य सचिव नामित किया गया है।
Uttarakhand News Hindi : सदस्यों की संरचना
समिति में सचिव नागरिक उड्डयन विभाग, सचिव आपदा प्रबंधन, महानिदेशक DGCA, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो, मौसम विभाग से नामित अधिकारी, केंद्र सरकार के हवाई क्षेत्र प्रबंधन और यातायात प्रबंधन के अधिशासी निदेशक, DGCA तथा यूकाडा की ओर से नामित एक-एक हेली सेवा ऑपरेटर और पायलट को शामिल किया गया है। यह विविध प्रतिनिधित्व समिति को तकनीकी और प्रशासनिक दोनों दृष्टियों से सशक्त बनाता है।
Uttarakhand Weather News : 19 जून को भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम यात्रा पर दिखेगा मॉनसून का असर
Uttarakhand News Hindi : समिति की भूमिका और उद्देश्य
समिति का मुख्य उद्देश्य राज्य में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी रिपोर्ट तैयार करना है। इसके साथ ही यूकाडा में मानव संसाधन, उपकरण और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े सुझाव देने, पूर्व में बनी एसओपी में जरूरी संशोधन सुझाने, मौसम संबंधी जानकारी की संचार व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा प्रदेश की हवाई यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी समिति सरकार को अनुशंसा देगी।

