Uttarakhand News Hindi : कैंची धाम का आज 61वां स्थापना दिवस है। सुबह से ही नीब करौरी बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने की संभावना है। इसका अंदाजा शुक्रवार की शाम को ही लग गया था, जब मेले से एक दिन पहले ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच गए थे। बाबा के प्रति भक्तों की अगाध श्रद्धा और उत्साह साफ नजर आ रहा है।
Uttarakhand News Hindi : सुबह 4.45 बजे से शुरू हुआ प्रसाद वितरण
रविवार सुबह 4.45 बजे बाबा नीब करौरी महाराज के साथ मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं को भोग लगाने के साथ ही मालपुए का प्रसाद वितरण शुरू हो गया। श्रद्धालु सुबह से ही प्रसाद प्राप्त करने के लिए मंदिर प्रांगण में जुटने लगे। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने जानकारी दी कि बाबा को भोग लगने के बाद ही प्रसाद वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई।
Uttarakhand News Hindi : श्रद्धालुओं के लिए 600 शटल वाहन, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी, भीमताल, भवाली और नैनीताल से उन्हें शटल सेवाओं के माध्यम से कैंची धाम लाया जा रहा है। कुल 600 शटल वाहन इस सेवा में लगाए गए हैं। व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंचीं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमता से बाबा के दर्शन कराने के लिए पूरी प्रशासनिक मशीनरी मुस्तैद है।

Uttarakhand News Hindi : दो किलोमीटर लंबी कतार, हर मोर्चे पर तैनात रही पुलिस
रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार में बदल गई। भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई थी। काठगोदाम, नैनीताल, भीमताल, भवाली और कैंची सहित हर अहम स्थान पर पुलिस बल तैनात रहा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

