Uttarakhand : देवभूमि पहुंचे जीतन राम मांझी, परिवार संग किए केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन

Author name

June 6, 2025

केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग तथा उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को अपने परिवार संग केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया और कहा कि वे इस दिव्य धाम के दर्शन कर अभिभूत हैं। हैलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और श्री केदार सभा द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया।

Uttarakhand : भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र किया भेंट

दर्शन के उपरांत बीकेटीसी के मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने मंत्री मांझी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति द्वारा की गई यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे श्रद्धालुओं के लिए प्रशंसनीय प्रयास बताया।

 

Uttarakhand मौसम अपडेट: दून सहित सात जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के लिए येलो वार्निंग

Uttarakhand : बदरीनाथ धाम में भी किया वेदपाठ पूजा में प्रतिभाग

केदारनाथ दर्शन के बाद मंत्री मांझी अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और वेदपाठ पूजा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया।

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment