भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का शानदार योगदान रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं और स्नेह राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है।
Uttarakhand News : दून एयरपोर्ट पर स्नेह राणा का ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत
विश्व कप जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचीं ऑलराउंडर स्नेह राणा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्नेह राणा देहरादून के सनौला क्षेत्र की रहने वाली हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और एकजुटता के चलते ही यह ऐतिहासिक जीत संभव हो पाई।
Uttarakhand News : प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात का साझा किया अनुभव
स्नेह राणा ने बताया कि वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह अनुभव बेहद खास रहा और दोनों नेताओं ने टीम का हौसला बढ़ाया। राणा ने कहा कि इस जीत से भारतीय महिला क्रिकेट को नया मुकाम मिला है और आने वाले समय में टीम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
Uttarakhand News : रुड़की में भाजपा के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन, मुख्यमंत्री धामी ने की शुरुआत
Uttarakhand News : परिवार ने जताया गर्व, चोट से उबरकर किया कमाल
स्नेह राणा को लेने एयरपोर्ट पहुंचे उनके भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने बताया कि स्नेह ने वर्ल्ड कप के लिए काफी मेहनत की थी। कुछ समय पहले लगी चोट के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करते हुए भारत को वर्ल्ड कप जिताया। परिवार ने कहा कि स्नेह की सफलता से देहरादून और उत्तराखंड का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है।
Uttarakhand News : सीएम धामी ने की 50 लाख की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके लिए 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए लगातार प्रयास करती रहेंगी।

