Uttarakhand News Hindi : उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 24 जुलाई को मतदान हो रहा है। इस चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, ग्राम प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होना है। कुल मिलाकर 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां बुधवार की देर शाम तक अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंच गई थीं।
Uttarakhand News Hindi : 26 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 5823 पोलिंग बूथों पर किया जा रहा है। इसमें 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के लिए कुल 5318 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में यह मतदान प्रक्रिया संपन्न हो रही है।
Uttarakhand Weather Alert : 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, टिहरी में एहतियातन स्कूल बंद
Uttarakhand News Hindi : मतदाता पहचान के लिए मान्य दस्तावेजों की सूची
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहचान के लिए आधार कार्ड, ईपीआईसी (वोटर आईडी), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन बिल, सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, भूमि दस्तावेज, पेंशन दस्तावेज, शस्त्र लाइसेंस, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, गैस कनेक्शन किताब, परिवहन लाइसेंस, दुकान पंजीकरण पत्र, परिवार रजिस्टर, निवासी प्रमाणपत्र जैसे कई दस्तावेजों को मान्य किया गया है। इसके अतिरिक्त, लेखपाल या ग्राम में तैनात अध्यापक को भी मतदाता की पहचान के लिए अधिकृत किया गया है।
Uttarakhand News Hindi : इन जिलों में हो रहा है मतदान
पहले चरण का मतदान उत्तराखंड के विभिन्न विकासखंडों में हो रहा है। इनमें अल्मोड़ा के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया; ऊधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर और बाजपुर; चंपावत के लोहाघाट व पाटी; पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना; नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी; बागेश्वर के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट शामिल हैं। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिलों के कई विकासखंडों में भी वोटिंग हो रही है।

