uttarakhand news : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:50 बजे बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने 20-25 होटल, घर और होम स्टे को बहा दिया। पहाड़ से बेहद तेज़ गति से नीचे आया पानी गांव के मुख्य बाजार की ओर मुड़ा और वहां तबाही मचा दी। प्रसिद्ध कल्प मंदिर भी इस सैलाब में बह गया। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
uttarakhand news : सुखी टॉप पर भी बादल फटा, लेकिन नुकसान की जानकारी नहीं
धराली के कुछ देर बाद सुखी टॉप पर भी बादल फटने की घटना सामने आई, लेकिन वहां से किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर हालात की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
uttarakhand news : 20 सेकंड में तबाही: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह तस्वीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महज 20 सेकंड में खीरगंगा नदी का पानी और मलबा इतनी तेजी से आया कि लोग जान बचाने के लिए भाग भी नहीं सके। लोगों के अनुसार सैलाब ने होटल, रिसॉर्ट, दुकानें, घर और सेब के बागान तक तबाह कर दिए। पूरी धराली बाजार चीख-पुकार से गूंज उठा और देखते ही देखते मलबे का ढेर बन गया।
Uttarakhand Weather Update: कई जिलों में यलो अलर्ट, 24 घंटे में बाढ़ की चेतावनी
uttarakhand news : राहत और बचाव कार्य में जुटी एजेंसियां
सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हर्षिल में राहत शिविर स्थापित किया गया है, जहां प्रभावितों को आश्रय दिया जा रहा है। रास्तों के बंद होने के कारण राहत टीमों को मौके तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है, लेकिन प्रयास तेज़ी से जारी हैं।
uttarakhand news : वीडियो में दिखा रौद्र रूप, हर संभव मदद का आश्वासन
बादल फटने की घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खीरगंगा नदी का मलबा और पानी तेज़ी से धराली गांव की ओर बहता दिख रहा है। वीडियो में बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और चीख-पुकार की आवाज़ें साफ सुनी जा सकती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केंद्र से दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर मांगे गए हैं, जो मौसम साफ होने पर राहत कार्यों में लगाए जाएंगे। यूकाडा द्वारा दो निजी हेलिकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं।

