देहरादून। आयुर्वेद के प्रचार प्रसार को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध नजर आ रही है। केंद्र सरकार जहां एक ही स्थान पर आयुर्वेद की सभी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर जिला, गांव व तहसील स्तर पर आयुष औषधि केंद्र की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा रही है तो वहीं उत्तराखंड देश की प्रथम योग नीति लागू करने के लिए कार्य कर रहा है। CM Dhami ने कहा कि योग नीति आयुर्वेद और योग को व्यापक स्तर पर साथ लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गुरुवार को परेड ग्राउंड में 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का उद्घाटन करते हुए CM Dhami ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में आयुष आधारित 300 आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।