fbpx

Uttarakhand government का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा: पदक विजेताओं के लिए नकद इनाम दोगुना!

देहरादून। 38th National Games: प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इन खेलों में पदक विजेता प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए नकद धनराशि को दोगुना करने Uttarakhand government का शासनादेश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत अब स्वर्ण पदक विजेता को 12 लाख, रजत पदक लाने वाले को आठ लाख और कांस्य पदक जीतने वाला को छह लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

 

 

 

 

 

Uttarakhand government खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने आदेश जारी किया। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि यह राशि उन्हीं खिलाडिय़ों को दी जाएगी जो उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतेंगे। इसमें दूसरे राज्य के ऐसे नागरिक जो उत्तराखंड में कार्यरत हैं और यहां से खेल रहे हैं, वे भी शामिल होंगे।

Leave a Comment