Uttarakhand : मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ चार दिवसीय दौरे पर नरेंद्रनगर पहुंचे। स्थानीय महिलाओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने ऋषिकेश के मनोरम दृश्यों को देखकर उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी और उनके आगमन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Uttarakhand में एलयूसीसी की तरह एक और घोटाला, निवेश के नाम पर करोड़ों ठगे
Uttarakhand बड़ी संख्या में पहुंचीं स्थानीय महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से उनका भव्य स्वागत किया
मॉरीशस के पीएम डा. रामगुलाम का काफिला शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे नरेंद्रनगर स्थित पांच सितारा आनंदा होटल पहुंचा। जहां डीएम नितिका खंडेलवाल व एसएसपी आयुष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचीं स्थानीय महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से उनका भव्य स्वागत किया।

