Uttarakhand को व्यापार सुधार-2024 के लिए ‘टॉप अचीवर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राज्य को यह सम्मान देश में पांच श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है। यह पुरस्कार उत्तराखंड में व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों का परिणाम है, जिससे राज्य को व्यापार में सुगमता मिली है।
Uttarakhand की रजत जयंती पर पीएम मोदी का गढ़वाली में संबोधन, 25 साल की उपलब्धियों पर डाली रोशनी
Uttarakhand
नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तराखंड सरकार के उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे और महानिदेशक एवं आयुक्त (उद्योग) डा.सौरभ गहरवार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी उपस्थित रहे।

