Uttar Pradesh में एक ही समुदाय के 2 पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे।

Uttar Pradesh / अमरोहा –

-बीते शुक्रबार को अलबिदा जुम्मे की नमाज के बाद दो युवकों के बिच हुई थी कहासूनी।
-आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।

यूपी के अमरोहा में दो पक्षों में दिन निकलते ही जमकर लाठी डंडे चलना शुरु हो गया, लगभग 15 मिनट तक दोनो पक्षों में जमकर बबाल हुआ, मोके पर खड़े लोगों ने पुरे घटना क्रम का वीडियो अपने फोन में बनाया ओर वायरल कर दिया, वीडियो देखने पर लगता है घटना के दौरान आपस में लाठी डंडे चला रहे लोग मानो एक दूसरे के खुन के प्यासे है ,

Uttar Pradesh: बरेली में पतंग बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट, 3 की मौत

वही घटना की सूचना पर थाना पुलिस मोके पर पहुंची ओर झगड़ा कर रहे लोगों पर कार्यवाही की। वायरल वीडियो में बबाल के दौरान एक युवक के हाथ में तमंचा भी दिखाई दे रहा है ओर वीडियो बना रहा युवक बार बार ये भी बोलता दिखाई दे रहा है इसके हाथ में तमंचा है।

घटना थाना गजरौला क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर की है जहाँ कल बीते शुक्रबार को मुस्लिम समुदाय के दों युवकों में आपस में कहासूनी हो गयी थी जिस दौरान मौके पर खड़े कुछ लोगों ने दोनों के बिच समझौता भी करा दिया था। लेकिन आज दिन निकलते ही दोनों युवक गांव के बाहर हाइवे पर आमने सामने टकरा गये बस फिर क्या था दोनों युवकों के बिच गाली गुफ्तार शुरु हो गयी ओर देखते ही देखे दोनों युवकों के परिवार वाले भी मौके पर जा पहुँचे ओर फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।

Uttar Pradesh दोनों युवकों के परिवार वाले भी मौके पर जा पहुँचे

15 मिनट तक चले इस बबाल के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए, घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Leave a Comment