अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन बोले, उन्हें PM मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए

अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि पीएम मोदी G-7 मीटिंग…

अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि पीएम मोदी G-7 मीटिंग में शामिल होने के लिए जापान में हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज से PM मोदी ने बातचीत की। इस दौरान बाइडेन ने कहा कि उन्हें PM मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए।

जो बाइडेन पहुंचे पीएम मोदी के कार्यक्रम में

इतना ही नहीं इस मीटिंग के चलते जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आए और उन्होंने कहा कि अमेरिका में बहुत बड़े लोग कह रहे हैं कि आप मोदी के कार्यक्रम में जाएं। इस दौरान एल्बनीज ने कहा कि उनके पास भी ऐसी रिक्वेस्ट आ रही है पर सिडनी के कम्युनिटी रिसेप्शन में 20 हजार लोगों की ही क्षमता है। बाइडेन और एल्बनीज ने मोदी को बताया कि उनके सामने भीड़ को मैनेज करने की चुनौती है।

ये भी पढ़े – सचिवालय

यूक्रेन समस्या का हल केवल बातचीत

मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन समस्या का हल केवल बातचीत है। हम शुरू से यह कहते आए हैं। हम सभी का मकसद वैश्विक शांति और स्थिरता है। भारत हमेशा से ही यह मानता आया है कि किसी भी तनाव और विवाद का मसला शांति से और बातचीत से हल किया जा सकता है।

बाइडेन

मोदी ने पीस मेमोरियल जाकर दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी ने रविवार को पीस मेमोरियल पार्क विजिट किया। यहां उन्होंने पीस मेमोरियल म्यूजियम का दौरा किया और हिरोशिमा हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। दरअसल, हिरोशिमा परमाणु हमले का गवाह रहा है। 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था। इसमें लाखों लोग मारे गए थे।

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

दोनों प्रधानमंत्रियों ने गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया

इसके बाद मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की। कल यानी 20 मई को दोनों प्रधानमंत्रियों ने गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया था। सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर-श्वेत प्रधानमंत्री हैं। वे भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *