UP Vidhan Sabha Upchunav Result 2024 : यूपी उपचुनाव में बीजेपी का कब्ज़ा, सपा को दो सीटों पर जीत

UP Vidhan Sabha Upchunav Result 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ। मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ,…

UP Vidhan Sabha Upchunav Result 2024

UP Vidhan Sabha Upchunav Result 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ। मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर वोट डाले गए। रिजल्‍ट में बीजेपी को 9 में से छह सीटों पर जीत हासिल हुई है। दो सीटों पर सपा और एक सीट पर रालोद प्रत्‍याशी जीता है। सभी 9 सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव के दौरान कई जगहों से बवाल और हंगामे की खबरें आई। सपा लगातार भाजपा, पुल‍िस और प्रशासन के अधि‍कार‍ियों पर बेईमानी का आरोप लगाती रही। सपा मुखिया अखि‍लेश यादव की शि‍कायत पर चुनाव आयोग ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

 

योगी ने कहा – नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से मिली हमें जीत

 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आगे कहा कि आज का जो जनादेश है, अगर हमें उत्तर प्रदेश में देखें तो 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं। ये पूरे प्रदेश में फैली हुईं विधानसभा सीटें हैं। इसमें भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को उनके मार्गदर्शन को जाता है। उनका मार्गदर्शन ही हमारी डबल इंजन सरकार को सुरक्षा, शासन और लोककल्याण के कार्यों को जमीन पर उतारने के लिए प्रेरित करता है।

 

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा

वहीँ दूसरी ओर यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं। कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी।

 

अखिलेश ने सोशल मीडिया X पर लिखा

यूपी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *