up poloce:सर्राफा कारोबारी से मोबाइल पर 50 लाख रुपए की मांगी रंगदारी…कारोबारी भयभीत,अज्ञात मोबाइल संचालक के विरुद्ध कराई नामजद दर्ज

up poloce बदायूं।थाना कोतवाली उझानी के मोहल्ला नारायणगंज निवासी एक सर्राफा व्यवसाई ने मोबाइल पर आई कॉल करने वाले व्यक्ति ने 50 लाख रुपए की…

up poloce:सर्राफा कारोबारी से मोबाइल पर 50 लाख रुपए की मांगी रंगदारी...कारोबारी भयभीत,अज्ञात मोबाइल संचालक के विरुद्ध कराई नामजद दर्ज

up poloce बदायूं।थाना कोतवाली उझानी के मोहल्ला नारायणगंज निवासी एक सर्राफा व्यवसाई ने मोबाइल पर आई कॉल करने वाले व्यक्ति ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी तथा रंगदारी न देने पर पुत्र के अपहरण की धमकी दी है।रंगदारी मांगे जाने से भयभीत सर्राफा व्यवसाई ने कॉल करने वाले अज्ञात मोबाइल संचालक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। up poloce ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

 

 

 

up poloce ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

 

सर्राफा व्यवसाई प्रदीप चंद्र गोपाल पुत्र राम प्रसाद गोपाल निवासी स्टेशन रोड मोहल्ला नारायणगंज ने थाना कोतवाली उझानी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की सुबह 10:26 पर 48732079911 से मेरे मोबाइल नंबर 9837888171 पर कॉल ए कॉल करने वाले ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी तथा रंगदारी न देने पर पुत्र शुभम गोपाल ने जान से मार देने की धमकी दीl

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

मोबाइल पर आई धमकी भरी कॉल से भयभीत हुए सर्राफा व्यवसाई प्रदीप चंद्र गोपाल ने up poloceको दिए गए

 

प्रार्थना पत्र में बताया कि वह नगर के व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता है तथा उपरोक्त कार्यो की वजह से उनका बाहर आना-जाना भी रहता है तथा उझानी सीमा क्षेत्र में वह एक कॉलेज का भी निर्माण कर रहे हैं।जहां उनका अक्सर आना-जाना रहता है।फोन पर आई कॉल से उनका परिवार हो गया है तथा अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है पीड़ित ने मोबाइल पर आई अज्ञात कॉल संचालक के विरुद्ध धारा 504/507 नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

 

Samajwadi Party:समाजवादी पार्टी को एक और झटका पार्टी अध्यक्ष द्वारा नीतियों को नजरअंदाज करने से राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह तोमर ने पद से दिया त्यागपत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *