up police बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी की 12 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। उसके खिलाफ थाने में दुष्कर्म, चोरी, लोगों के साथ मारपीट, जानलेवा हमला, रंगदारी समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर के तहत भी उस पर कार्रवाई हो चुकी है। जिसके चलते उसकी संपत्ति का आंकलन किया गया था।
up policeडीएम के आदेश पर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने बताया कि सहसवान के गांव बक्सर खालसा निवासी कर्रू उर्फ राकेश पुत्र कुंवरपाल के खिलाफ चोरी, आम लोगों के साथ मारपीट, हत्या की कोशिश, हत्या, रंगदारी वसूलने समेत कई मामले दर्ज हैं।
panjab news today:पंजाब में 11 हजार खिलाड़ियों के लिए 8.30 करोड़ रुपए की इनामी राशि जारी की गई
up police वर्ष 2018 में कर्रू उर्फ राकेश और उसके साथियों पर गैंगस्टर के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।
इसमें डीएम ने उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। उनके आदेश के अनुसार मंगलवार को थाना पुलिस ने उसके गांव पहुंचकर उसका 12 लाख रुपये का मकान जब्त कर लिया। उसके मकान को सील कर दिया गया है।