panjab news today मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य के सबसे बड़े खेल मुकाबले खेडां वतन पंजाब दीयां के दूसरे भाग की औपचारिक समाप्ति का एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में हुए इन खेलों में 4.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
panjab news today 11 हजार खिलाड़ियों के लिए 8.30 करोड़ रुपए की इनामी राशि जारी की गई
उन्होंने कहा कि खेल के दौरान राज्य भर के स्वर्ण रजत और कांस्य पदक के विजेता 11 हजार खिलाड़ियों के लिए 8.30 करोड़ रुपए की इनामी राशि जारी की गई है। यह राशि खिलाड़ियों के बैंक खातों में जल्द ट्रांसफर कर दी जाएगी। मान ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में राज्य के लिए मेडल लाना जारी रखेंगे।
GNDU ने Punjab में हासिल की बड़ी उपलब्धि, सीएम मान ने बधाई दी
panjab news today मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल आठ उम्र वर्गों के 35 मुकाबले करवाए गए
पहली बार इन खेलों में रगबी साइकलिंग घुड़ वारी वुशू और वॉलीबाल शूटिंग को भी शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार अंडर. 14, 17, 21, 21 से 30, 31 से 40, 41 से 55, 56 से 65 साल और 65 साल से अधिक उम्र वर्ग के मुकाबले करवाए गए।
panjab news today यह कदम खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने के लिए सहायक साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता को 10 हज़ार रजत के लिए सात हजार और कांस्य पदक विजेता के लिए पांच हजार की इनामी राशि समेत कुल 8.30 करोड़ रुपये के नकद इनाम खिलाड़ियों को दिए गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह खेल खिलाड़ियों को अपने हुनर के प्रदर्शन के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया करने की दिशा में बड़ा कदम है। यह खिलाड़ियों की क्षमता और कमजोरियों की पहचान करने के लिए मददगार होगा। यह कदम खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने के लिए सहायक साबित होगा।