up police:बिल्सी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से चोरों का आतंक जारी पांच गांव के जंगल में खेतों पर लगे 26 निजी नलकूपों से केवल तथा स्टाटर कर ले गई चोरी

up police किसानों में आक्रोशup police ने तीन चोरी घटनाओं मैं मामले को किया दर्ज
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

बदायूं जनपद से लगभग 28 किलोमीटर दूर बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने बीते एक सप्ताह से पांच गांव के जंगल में 26 किसानों के खेत की सिंचाई के वास्ते विद्युत के लगे ट्यूबवेल कनेक्शन से लगातार चोर ट्यूबवेल की केबिल तथा कनेक्शन स्टार्ट करने का स्टाटर चोरी कर ले गए

 

 

up policeचोरों ने बड़े आराम से खेतों पर बैठकर केविल की प्लास्टिक का कवर हटाकर उसमें निकला

तांबे का तार व स्टाटर को चोरी कर किसानों को लाखों रुपए का नुकसान कर गए किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ फसलों की सिंचाई कार्य को भी ठप कर गए जिससे किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है आक्रोशित किसानों ने जंगल में ताबड़तोड़ ट्यूबबैल से केविल तथा स्टाटर की चोरी की हो रही घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराए

 

जाने के लिए up police से गुहार की तो पुलिस ने अलग-अलग 26 चोरी घटनाओं को चार आपराधिक मामलों में अलग-अलग दर्ज कर लिया जिसमें एक चोरी घटना में किसान ने दो कबाड़ियों को भी नामजाद कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तो वही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से किसानों के जंगल में लगे हुए विद्युत ट्यूबवेल पर केविल तथा स्टाटर चोरी चले जाने की संभावनाओं ने उनकी नींद उड़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर सोहरा निवासी शिशुपाल पुत्र सियाराम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया 1 जुलाई को जंगल खेत पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत उसने 3 किलो हॉर्स पावर का सोलर प्लांट लगवाया था जिसमें अज्ञात चोर एक प्लेट चोरी करके ले गए पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की

 

 

up police:अलग-अलग दो घरों से नाबालिक युवतियां हुई फरार

 

वही ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन निवासी मुन्नालाल पुत्र रामगुलाम शर्मा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की अज्ञात चोर जंगल में खेतों में लगे हुए विद्युत ट्यूबवेल से मेरा ही नहीं बल्कि गांव के लेखपाल पुत्र होरीलाल ,मुनेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल, महेंद्र पाल पुत्र उदय राज ,तिभुवन सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह ,उदयराज पुत्र दयाराम ओमप्रकाश पुत्र झमन सिंह तथा ग्राम खेराती नगला निवासी मुन्नालाल पुत्र रघुवर दयाल के खेतों में विद्युत निजी नलकूपों पर लगे हुए विद्युत केबिल तथा स्टाटर चोरी कर ले गए

 

up police:बीसी पॉइंट से दो लाख रुपए की नकदी से भरा बैग चोरी का 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा सुराग

 

 

ग्राम पिडोल निवासी अवनीश कुमार पुत्र भोपाल सिंह ने ग्राम के ही लाला राम पुत्र श्याम लाल नेत्रपाल पुत्र रामचंद्र सूरजपाल पुत्र वेदराम संजीव पुत्र कन्हैयालाल धर्मपाल पुत्र कुमार पाल सरफराज पुत्र पहलवान लेखराज पुत्र रामचंद्र पुष्पेंद्र पुत्र कृपा शंकर सक्सेना तथा ग्राम नगला तररु निवासी बाबूर पुत्र गिरिराज सिंह के खेत से भी 9 जुलाई की रात को अज्ञात चोर विद्युत केबिल तथा स्टाटर चोरी करके ले गए

 

वही ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन निवासी राजाराम पुत्र टीकाराम ने ग्राम के ही पुष्पेंद्र पुत्र राजवीर गौरी शंकर पुत्र ओमप्रकाश दुर्गापाल धर्म सिंह राजाराम टीकाराम टिंकू जयवीर दिनेश पुत्र सियाराम गितेश पुत्र यादराम के खेत से भी निजी नलकूप की विद्युत केविल व स्टाटर चोरी कर ले गए राजाराम पुत्र टीकाराम ने उपरोक्त सामान बिल्सी नगर के मोहल्ला चार निवासी सिद्दीक पुत्र मुन्ने तथा शिवम पुत्र रमन की दुकानों से चोरी का सामान की पहचान करते हुए

 

up police दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है

up police ने चोरी घटनाओं के अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है बताया जाता है ट्यूबवेल की विद्युत केबिल तथा स्टाटर मे तांबे का तार होता है जो महंगे दामो में मिलता है बहरहाल एक सप्ताह में 26 चोरी की लगातार घटनाओं से किसानों में भारी आक्रोश है तो वही अन्य वह किसान जिनके जंगल में खेतों पर भी उपरोक्त उपकरण लगे हुए हैं जिसको लेकर वह भी भयभीत नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment