Uttar Pradesh

up police:(खुलासा)अंतरराज्यीय बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर की थी लूट ,चार गिरफ्तार

up police(खुलासा)अंतरराज्यीय बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर की थी लूट ,चार गिरफ्तार

up police बदायूं में 16 अगस्त को डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये अंतरराज्यीय बदमाश निकले। इनमें तीन बदमाश अभी पकड़े नहीं गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर बदमाश बरेली में रह रहे थे। दो बदमाश पंजाब, एक शाहजहांपुर तथा अन्य बदायूं, बरेली के रहने वाले हैं।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

up police उनमें तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे

जबकि चार बदमाश बस में सवार होकर आए थे। उनका पूरी रात का लूट करने का इरादा था। गनीमत यह रही थी कि उसी दौरान अधिवक्ता डॉक्टर के घर पहुंच गए थे। अन्यथा ये बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। पुलिस ने बदमाशों से चार तमंचे, 12 हजार रुपये बरामद किए हैं।

 

up police मरीज बनकर आए थे बदमाश

घटना 16 अगस्त की शाम हुई थी। उस दिन छह-सात बदमाश मरीज बनकर परशुराम चौक के नजदीक डॉ. सुरेंद्र गोविल और डॉ. मृदुला गोविल के क्लीनिक में घुस गए थे। उन्होंने तमंचे के बल पर डॉक्टर दंपती को बंधक बना लिया था और लूटपाट शुरू कर दी थी। जिस समय वह घर में लूटपाट कर रहे थे,

 

 

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

up police तभी अचानक डॉक्टर के मित्र अधिवक्ता तरित माथुर वहां पहुंचे गए थे।

उन्होंने दरवाजा खटखटाया था और डॉक्टर को कॉल किया। तभी बदमाश दूसरे दरवाजे से निकलकर भाग गए थे। हालांकि वह ज्यादा लूटपाट नहीं कर पाए थे, लेकिन 15-20 मिनट में बदमाशों ने 40 हजार नकद और सोने के दो जेवर लूट लिए थे। पुलिस की कई टीमें लूटकांड में खुलासे के लिए लगाई गई थीं।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button