UP News:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

UP News बदायूँ।पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी दातागंज के0के0तिवारी द्धारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे।

 

 

UP News परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्धारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं व नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम, डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम,112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का बारी-बारी निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 

UP News परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेशन चेक किया गया

तदोपरान्त मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। डायल-112, ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी, सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment