UP News : 20 जून को आएंगे CM Yogi गोरखपुर, विकास कार्यों की देंगे सौगात

UP News हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि सीएम के हाथों जिन 35 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होना है उनमें बाढ़ खंड, ड्रेनेज खंड, बाढ़ खंड-2 द्वारा कराए गए राप्ती, घाघरा, रोहिन व गुर्रा नदी से संबंधित बाढ़ बचाव के कार्य सर्वाधिक (24) हैं। इन 24 परियोजनाओं पर 105 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आई है।

UP News : 727 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 2604 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 727 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

UP News : इन कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह 20 जून को

विकास के इन कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह 20 जून को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के हाथों मिलने वाली सौगात (शिलान्यास) में जल निगम (ग्रामीण) के तहत गांव-गांव नल से पेयजल की परियोजनाएं सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही वह बरसात से पूर्व बाढ़ बचाव की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़े – सचिवालय

UP News : गोरखपुर में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजना

सीएम योगी की अगुवाई में प्रदेश के हर गांव में नल से जल पहुंचाने की कार्ययोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वह गोरखपुर में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पेयजल के इन प्रोजेक्ट्स पर 2427 करोड़ 63 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे।

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

623 गांवों में पेयजल के लिए इन परियोजनाओं की लागत जानिए कितनी

पेयजल की इन परियोजनाओं का लाभ जनपद के ग्रामीण इलाकों को आच्छादित करने वाली पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, कैम्पियरगंज, बांसगांव, खजनी, चिल्लूपार, सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा। जिले के 623 गांवों में पेयजल के लिए इन परियोजनाओं की लागत करीब दो करोड़ से लेकर करीब आठ करोड़ रुपये की है।

Source Amar Ujala

Leave a Comment