Up news:सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने उर्स ए हमीदी कादरी कुल के समापन में पहुंचकर की चादरपोशी

सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने उर्स ए हमीदी कादरी कुल के समापन में पहुंचकर की चादरपोशी अस्ताना गोसिया पहुंचने पर सज्जादा नसीन…

Img-20240825-wa0051

सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने उर्स ए हमीदी कादरी कुल के समापन में पहुंचकर की चादरपोशी

अस्ताना गोसिया पहुंचने पर सज्जादा नसीन ने फूल माला तथा पगड़ी पहनाकर की दस्तारबंदी

सहसवान: सहसवान तहसील क्षेत्र के वैस बाडा क्षेत्र के ग्राम हुमूपुर चमनपुरा में अस्ताना गोसिया मैं तीन दिवसीय चल रहे उर्स ए हमीदी कादरी कुल के अंतिम दिन रविवार की फज्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर तथा समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अलीगढ़ राशिद चौधरी व मुफ्ती डॉक्टर रुखसार अहमद अजहरी अलीगढ़ सपा नेता जमालुद्दीन का कुल समापन कार्यक्रम में पहुंचने पर अस्ताना गौसिया के सदर ख्वाजा हमीरुद्दीन कादरी ने उनका फूल मालाओं से खैर मकदम किया तथा पगड़ी पहनाकर दस्तारबंदी की राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह में पहुंचकर चादरपोशी की।

Img-20240825-wa0053
Img-20240825-wa0053

गौरतलब है ग्राम हुमूपुर चमरपुरा में अस्ताना गोसिया मैं प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय उर्स हमीदी कादरी मनाया जाता है जिसमें हजारों की तादाद में देशभर से लोग दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी करते हुए दुआएं मांगते हैं उर्स के अंतिम दिन फज्र में पहुंचे हजारों लोग सलातो बस्सलाम के बाद दुआएं पढ़ने के उपरांत कुल का समापन हो जाता है।

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा अलीगढ़ के नामचीन समाज सेबी ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम हुमूपुर चमनपुरा में आस्ताना गोसिया में चल रहे तीन दिवसीय उर्स ए हमीदी कादरी के अंतिम दिन फज्र में पहुंचे जहां अस्ताना गोसिया के साथ सज्जादा नसीन ख्वाजा हमीरुद्दीन कादरी ने उनका पुष्प बरसाते हुए फूल माला पहनाकर उनका इस्तगवाल किया तथा श्री तोमर व उनके साथ आए मुफ्ती डॉक्टर रुखसार अहमद अजहरी जिला उपाध्यक्ष अलीगढ़ राशिद चौधरी जिला सचिव युसूफ अली सपा नेता जमालुद्दीन को पगड़ी पहनकर दस्तारबंदी की श्री तोमर ने दरगाह में चादरपोशी की तथा मुल्क में अमन एवं शांति के लिए दुआएं की।

Img-20240825-wa0052
Img-20240825-wa0052

श्री तोमर के साथ अनुज चौधरी . भारत सिंह यादव. ठाकुर केपी सिंह राघव. बबलू अलीगढ़ .आमिरअख्तर. अकील अहमद. अमित यादव. सोनू तोमर .विजय यादव. योगेंद्र सिंह सिसोदिया. हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव तथा हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर शाहिद खान. सोहेल सहित भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *