UP Crime:बिल्सी में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने बाला दरिंदा जानेआलम पुलिस की गतिविधि पर रख रहा था नजर

UP Crime बिल्सी में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने बाला दरिंदा जानेआलम पुलिस की गतिविधि पर रख रहा था नजर घटना…

UP Crime:बिल्सी में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने बाला दरिंदा जानेआलम पुलिस की गतिविधि पर रख रहा था नजर

UP Crime बिल्सी में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने बाला दरिंदा जानेआलम पुलिस की गतिविधि पर रख रहा था नजर

घटना के तीसरे दिन भी परिजनों व लोगों में आक्रोश फैला,बच्ची के घर के पास पुलिस बल तैनात

बदायूं। बिल्सी में शुक्रवार की देर शाम सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाला दरिंदा घटना को अंजाम देने के बाद भीड़ में ही मौजूद रहा।वह लोगों से बात करते हुए खुद भी घटना पर आक्रोश व्यक्त कर रहा था।

पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था।उसे जब यह पता चला कि खंडहर के बराबर में स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है। तब वह भीड़ से निकल गया।

up crime:मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ दुष्कर्म

 

UP Crime हत्यारोपी दरिंदा जाने आलम बच्ची को खंडहर लेकर तक पहुंचा था,

उसे यह नहीं अंदाजा था कि यहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। वह बच्ची से हंसते हुए उसका हाथ पकड़कर ले जा रहा था। खंडहर के पास पहुंचा तो बच्ची ने अंदर जाने का विरोध किया है। इसके बाद उसने इधर-उधर देखा। जब उसे कोई नहीं दिखाई दिया तो वह बच्ची को जबरन पकड़कर ले गया।

UP Crime दुष्कर्म के बाद हत्या की और अपने मोहल्ले में पहुंच गया।

जब बच्ची का शव मिल गया तो भीड़ एकत्र हुई। इसी बीच हत्यारोपी भी मौके पर पहुंच गया। भीड़ में मौजूद रहकर हर गतिविधि पर नजर रखी।इतना ही नहीं वह पुलिस के पास तक भी जा रहा था।

कुछ लोगों की माने तो युवक ने घटना पर अफसोस भी जाहिर किया। लगभग रात 12 बजे जब पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के लिए पहुंची तो हत्यारोपी को लगा कि अब पुलिस मुझे पहचान लेगी, इसलिए वहां से खिसक कर गया।

UP Crime आधा घंटे में दे दिया वारदात को अंजाम

हत्यारोपी सात वर्षीय बच्ची को दोपहर 3:30 बजे अपने साथ लेकर खंडहर तक जाता है। आधा घंटे के अंदर घटना को अंजाम दे दिया। लगभग चार बजे हत्यारोपी दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या करके खंडहर से बाहर निकल आया। जिस समय वह बच्ची को लेकर गया उस समय वह बहुत ही नशे में था।

पास के कमरे से उठा लाया चादर:-खंडहर के पास में एक मकान बना हुआ है। उस मकान के बाहर एक-दो कमरे हैं। ये कमरे अक्सर खुले रहते हैं। इस कमरे में मकान स्वामी का कार चालक रहता है।

दुष्कर्म के बाद हत्यारोपी ने इस कमरे में जाकर बेड पर पड़ी चादर उठा ली और इसी चादर में बच्ची का शव लपेट दिया।
पुलिस बल तैनात,लोगों में आक्रोश:-घटना के तीसरे दिन भी लोगों और परिजनों में आक्रोश है। इसी को देखते हुए पुलिस सतर्क है। बच्ची के घर के आसपास भी पुलिस बल तैनात कर रखा है। वहीं जिस स्थान पर शनिवार को परिजनों ने जाम लगाया था। वहां पर भी पुलिस को तैनात कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *