up crime :घर के बाहर गंदगी देख हमलावरों ने चाऊमीन विक्रेता की पीट-पीटकर कर दी हत्या

up crime  बदायूं।इस्लामनगर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के मझरा अजीजपुर मढ़ैया में 22 वर्षीय युवक धर्मेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।…

up crime

up crime  बदायूं।इस्लामनगर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के मझरा अजीजपुर मढ़ैया में 22 वर्षीय युवक धर्मेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। धर्मेश अपने गांव में ही चाऊमीन का ठेला लगाता था। बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसी मान सिंह के घर के सामने कुछ गंदगी हो गई थी। गंदगी देखकर पड़ोसी भड़क गया।

 

up crime मान सिंह धर्मेश से गालीगलौज करने लगा।

विरोध करने पर उसने अपने परिवार वालों को लेकर धर्मेश पर हमला बोल दिया। उससे बेरहमी से पीटा, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उसे चंदौसी ले गए थे, जहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया था।परिवार वालों ने उसे वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

 

india resolution journey badaun:संकल्प यात्रा का उद्देश्य निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिलाना है: मुख्य अतिथि अशोक भारती

 

up crime रात करीब तीन बजे धर्मेश की मौत हो गई।

इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरी पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

 

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *