up crime:दो लाख की सुपारी देकर कराई गई थी बांकेलाल की हत्या….पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

up crime  बदायूं।बिहारी की गौटिया के मुकद्दम उर्फ बांकेलाल की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। एक योजना के तहत इस हत्याकांड में आरोपी महिला…

up crime:दो लाख की सुपारी देकर कराई गई थी बांकेलाल की हत्या....पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

up crime  बदायूं।बिहारी की गौटिया के मुकद्दम उर्फ बांकेलाल की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। एक योजना के तहत इस हत्याकांड में आरोपी महिला को शामिल किया गया था। पहले उसकी बांकेलाल से दोस्ती कराई गई। 12 फरवरी की रात बांकेलाल को उसके ही ट्यूबवेल पर ले जाया गया।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

up crime शराब पिलाकर उसकी चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई।

इसमें पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों को जेल भेजा है। अभी इसमें मुख्य आरोपी हाकिम नहीं पकड़ा गया है।
बुधवार दोपहर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 12 फरवरी की रात बिहारी की गौटिया निवासी मुकद्दम उर्फ बांकेलाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इसके दूसरे दिन परिवार वाले खेत पर पहुंचे, तब उन्हें इसके बारे में जानकारी हुई थी।

 

up crime इसमें मुकद्दम के छोटे भाई ने अपने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

इस पर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को बुलाकर थाने में बैठा लिया और हत्याकांड की छानबीन शुरू कर दी। मुकद्दम के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि ग्राम कैली निवासी पूजा पत्नी राम सिंह ने उन्हें सात बार कॉल की थी। तो वहीं पूजा लगातार गांव भैंसामई निवासी हिस्ट्रीशीटर फाजिल के संपर्क में थी। इससे पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की।

up crime एसएसपी के मुताबिक पूजा और फाजिल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे वह उसको बचाने की कोशिश कर रही थी। उसने एक गांव के प्रधान के देवर समेत चार अन्य लोगों के नाम लिए। फिर उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जब कड़ी से कड़ियां मिलाई गईं तो पता चला कि बांकेलाल की हत्या फाजिल और गांव दुगरैया निवासी जाबिर पुत्र असलम ने की थी। उस दौरान पूजा भी मौजूद थी। यह हत्या बिहारी की गौटिया निवासी हाकिम ने कराई थी।

वर्ष 1998 में हाकिम के भाई गुलफाम की हत्या हुई थी। इसमें गांव के कई लोग जेल गए थे लेकिन हाकिम मान रहा था कि उसके भाई की हत्या बांकेलाल ने कराई थी। इसके अलावा बांकेलाल ने फाजिल के खिलाफ भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिससे वो भी दुश्मनी मान रहा था। इसमें हाकिम ने फाजिल को दो लाख रुपये की सुपारी दी और 12 फरवरी की रात बांकेलाल की हत्या करवा दी। फिलहाल हाकिम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने पूजा, फाजिल और जाबिर को जेल भेज दिया है।पुलिस ने आला कत्ल चाकू, व गढ़ासा किया बरामद:- बांकेलाल हत्याकांड में थाना पुलिस ने आला कत्ल चाकू बताया है लेकिन बरामदगी गढ़ासे की दिखाई है। यह भी बताया जा रहा है कि आला कत्ल आलू के खेत से बरामद हुआ था जबकि बांकेलाल का मोबाइल पुलिस लाइन चौराहे पर नाले से बरामद हुआ था। इसके लिए पुलिस ने नाले की सफाई कराई गई थी। तब कहीं उसका मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, एक पौनिया, चार कारतूस भी बरामद किए हैं।

 

Samajwadi Party:समाजवादी पार्टी को एक और झटका पार्टी अध्यक्ष द्वारा नीतियों को नजरअंदाज करने से राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह तोमर ने पद से दिया त्यागपत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *