up crime:मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ दुष्कर्म

up crime मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक ने नाइट ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नर्स…

up crime:मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ दुष्कर्म

up crime मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक ने नाइट ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नर्स का आरोप है कि वार्ड ब्वॉय और एक महिला नर्स ने जबरदस्ती डॉक्टर के कमरे में भेजकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.

रेप की घटना के बाद आरोपियों ने किसी से कुछ नहीं बताने को कहा. अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी. घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का है.

 

up crime घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने ठाकुरद्वारा थाने में डॉक्टर शाहनवाज, नर्स मेहनाज और जुनैद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के परिजन ने बताया कि उनकी बेटी 10 महीने से निजी अस्पताल में नर्स का काम कर रही है. 17 अगस्त को शाम 7 बजे नाइट ड्यूटी पर गई थी.

up crime:परिजन रातभर करते रहे कॉल….नहीं रिसीव हुआ फोन, सुबह इस हाल में मिला गेटमैन का शव

up crime ड्यूटी के दौरान पीड़ित नर्स को एक दूसरी नर्स ने कहा कि डॉ. शाहनवाज बुला रहे हैं.

इस पर पीड़िता ने जाने से इनकार कर दिया. उसके बाद रात करीब साढ़े 12 बजे दोबारा वार्ड ब्वॉय जुनैद आया और कहा डॉक्टर के पास चली जाओ. फिर जबरदस्ती उसे डॉक्टर के कमरे में ले जाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.

पीड़िता ने दूसरी नर्स को आवाज देकर मदद के लिए काफी चिल्लाई, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद डॉक्टर शाहनवाज ने पीड़ित नर्स के साथ रेप किया. डॉक्टर ने कहा कि जितने पैसे चाहिए मैं दे दूंगा, लेकिन किसी को कुछ मत बताना. अगर बताया तो जान से मरवा दूंगा.

पीड़िता के परिजन के अनुसार पूरी घटना के दौरान आरोपी वार्ड ब्वॉय ने उनकी बेटी का मोबाइल चार्जिंग से निकालकर अपने पास रख लिया था. सुबह जब बेटी घर पहुंची तो अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. तब जाकर घर वाले थाना पहुंचे.

up crime सीएमओ मुरादाबाद डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया विभाग की टीम ने निरीक्षण किया है

अस्पताल के लाइसेंस के निरस्त और सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

up crime एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ. इसमें बताया गया कि शिकायतकर्ता की बेटी नर्स का काम करती हैं. अस्पताल में डॉक्टर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. मामले में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अस्पताल सीज करने की कार्रवाई चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *