सहायक आयुक्त खाद के निर्देशन में टीम ने एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मारे छापे

सहायक आयुक्त खाद के निर्देशन में टीम ने एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मारे छापे आधा दर्जन खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिए सैंपल…

1de1fdaa-930b-4477-bad5-36094c7f55f7

सहायक आयुक्त खाद के निर्देशन में टीम ने एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मारे छापे

आधा दर्जन खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिए सैंपल

दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वालों में मचा हड़कंप दुकान बंद करके भागे

सहसवान।जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य )बदायूं सीएल यादव के निर्देशन पर तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में खाद्य सचल दल ने आम जनमानस को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गएl खाद्य विभाग की टीम की सूचना मिलते ही बाजार में खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारी अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए l जांच के क्रम में टीम ने अकबराबाद चौराहा सहसवान स्थित वीरेश स्वीट हाउस से बर्फी का नमूना लिया व सब्जी मंडी अकबराबाद चौराहा स्थित हर प्रसाद के पनीर की दुकान का निरीक्षण किया गया।
अकबराबाद चौराहा स्थित बंगाली स्वीट, श्याम स्वीट तथा पंडित स्वीट्स का निरीक्षण किया गया जिनको सुधार सूचना जारी किया गया lइसके पूर्व सहसवान में विक्रय के लिए ले जा रहे पनीर प्रो योगेश कुमार सिंह पुत्र उमेश पाल सिंह निवासी असिर्स बर्खिन बिनावर से पनीर का नमूना संग्रहीन किया गया तथा नमूनों को जांच हेतु खाद प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी खाद्य सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिन्द व खुशीराम मौजूद रहे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *