TVS Bikes: टीवीएस मोटर्स की किफायती बाइक, TVS Star City Plus और TVS Sport, कम कीमत में बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन का शानदार कॉम्बिनेशन देती हैं। कम खर्च में अधिक माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं? इन बाइक्स को आज ही देखें!
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. टीवीएस मोटर्स की कुछ ऐसी बाइक जो काफी किफायती दामों में आपको मिल जाएंगी. खास बात यह है कि किफायती दामों के साथ-साथ. आपको इसमें ज्यादा माइलेज भी मिल रहा है.
TVS Star City Plus Bike
टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की बात करें तो. इसमें आपको दमदार इंजन के साथ साथ लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है. इंजन की बात करें तो. इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है.
ये इंजन 8.2 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टीवीएस की इस बाइक की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की शुरुवाती कीमत लगभग 53,000 रुपये से लेकर 56,000 रुपये तक है.
Sport Motors Bike
इस स्कूटर के लुक और डिजाइन की बात करें तो. इसमें आपको थोड़ा सा स्पोर्ट लुक देखने को मिलेगा. माइलेज के मामले में ये बाइक लगभग 75 किलोमीटर प्रति लीटर Mailage प्रदान करेगा. साथ ही साथ इसके इंजन की बात करें तो. इसमें आपको एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है.
ये इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है. कीमत की बात करें तो. इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 46,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये है. शानदार लुक और डिजाइन में पेश होकर टीवीएस मोटर्स की ये बाइक धूम मचाती हुई नजर आ रही है.
TVS Sport Visit Official Website
Yamaha RX 100: 80 के दशक का जादू वापस! शानदार फीचर्स और धमाकेदार इंजन के साथ