बदायूँ पुलिस में उथल-पुथल: कई दरोगा और हेड कांस्टेबल के तबादले
एसएसपी ने 5 दरोगा समेत 66 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
बदायूं। एसएसपी ने बृहस्पतिवार की रात पांच दरोगा समेत 66 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। साथ ही पूर्व में किए गए कुछ हेड कांस्टेबल के तबादले निरस्त कर दिए।