हिसार। Haryana में रविवार को सर्दी का ट्रिपल अटैक देखने को मिला। पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी होने व मैदानी इलाकों में भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट देखने को मिला। रविवार को शीत लहर, शीत दिवस व कोहरे का ट्रिपल अटैक रहा। कोहरे के कारण दृश्यता भी सुबह के समय 50 मीटर से कम रही। दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आई।
6 जिलों में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर-पश्चिमी हवाओं के मैदानी इलाकों में आने के कारण शीत लहर चली जिससे प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। रविवार को बालसमंद का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रहा, यह प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।