Noida International Airport पर 15 नवम्बर से विमानों के ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। इस परीक्षण के तहत प्रतिदिन दो से तीन विमानों का ट्रायल किया जाएगा, जिसमें इंडिगो और आकासा एयरलाइंस के विमान रनवे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे।
यह ट्रायल लगभग एक महीने तक चलेगा, और इस दौरान करीब 70 विमानों का परीक्षण किया जाएगा। डॉ. अरूणवीर सिंह, सीईओ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि 15 नवम्बर से शुरू होने वाले इस परीक्षण में, 30 नवम्बर और 15 दिसम्बर को पूरी क्षमता के साथ विमानों का मॉक ड्रिल किया जाएगा।
इन मॉक ड्रिल्स के दौरान एयरक्राफ्ट 320, 321 और बोइंग 787 के विमान रनवे पर उतरेंगे और परीक्षण करेंगे। यह ट्रायल हवाई अड्डे के उपकरणों और रनवे की पूरी तैयारी का परीक्षण करेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित CAT-1 और CAT-3 उपकरणों को नागर विमानन निदेशालय से मंजूरी मिल चुकी है। ये उपकरण कोहरे में विमान की ऊचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं।
इसके अलावा, एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर की लैंडिंग प्रणाली की भी अक्टूबर तक जांच की जा चुकी है। डीजेसीए (डीजीसीए) द्वारा इन उपकरणों का निरीक्षण भी किया गया है
Noida International Airport उड़ान के लिए आवश्यक लाइसेंस का आवेदन 15 नवम्बर से शुरू होगा।
Noida International Airport से 17 अप्रैल 2025 से कामर्शियल उड़ानें शुरू की जाएंगी। पहले दिन 30 उड़ानों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 25 घरेलू, 3 अंतरराष्ट्रीय और 2 कार्गो उड़ानें शामिल होंगी।
एयरपोर्ट के संचालन की तैयारी के तहत विमानों का कामर्शियल परिचालन 15 मार्च तक शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा, टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है,
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट 90 दिन पहले और घरेलू उड़ानों के लिए डेढ़ महीने पहले बुक किए जा सकेंगे
Delhi स्पेशल सेल ने वांटेड शूटर मोगली को किया गिरफ्तार, पैर में मारी गोली
Noida International Airportनोएडा बल्कि गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों के यात्रियों को भी सुविधाएं मिलेंगी।
इसके साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री दबाव भी कम होगा। एयरपोर्ट की क्षमता 60 से अधिक विमानों की आवाजाही की होगी, जिससे यात्री जल्दी और आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com