चंडीगढ़। हरियाणा सरकार CM Nayab Saini ने शुक्रवार को राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सीनियर आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का नया पुलिस आयुक्त लगाया गया है। सत्येंद्र गुप्ता इससे पहले सोनीपत में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। पिछले काफी समय से उन्हें कम महत्व के पदों पर नियुक्तियां मिलती रही हैं, लेकिन CM Nayab Saini की सरकार ने सत्येंद्र गुप्ता को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां दी हैं।
साल 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एएस चावला को पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस केके राव अभी तक रोहतक रेंज में बतौर एडीजीपी कार्यरत थे। अब उन्हें वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सोनीपत पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है।