हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण सम्पन्न

हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण सम्पन्न

बदायूँ।ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 ख़ालिद ने बताया है कि हज-2024 पर जाने वाले हज यात्रियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं दो दिवसीय वैक्सीनेशन/टीकाकरण सम्पन्न हो गया है।ज़िला महिला अस्पताल बदायूँ स्थित अचल प्रशिक्षण केन्द्र में हज-2024 हेतु जाने वाले समस्त हज यात्रियों को मैनिनगोकाॅकल मैनिनजाइटिस वैक्सीन तथा सीजनल इन्फलुएन्जा वैक्सीन/टीकाकरण ज़िला महिला अस्पताल बदायॅूं की वैक्सीनेशन/टीकाकरण टीम द्धारा किया गया।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन/टीकाकरण चिकित्सकों क़मर इक़बाल, असलम एवं आसिफ़ हुसैन की देखरेख में नर्स फ़रहा सलीम द्धारा किया गया।प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक मुहम्मद अली,ज़िला हज कमेटी के सदस्य अफ़ज़ाल हुसैन एवं मदरसा शमसुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं के पूर्व प्रधानाचार्य मुफ़ती शमशाद हुसैन द्धारा दिया गया।

प्रशिक्षण एवं वैक्सीनेशन/टीकाकरण में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के मुअज़्ज़म यार ख़ां अनुदानित मदरसों मदरसा शमसुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं तथा मदरसा आलिया क़ादरिया मौलवी टोला के प्रधानाचार्यों एवं समस्त स्टाफ़ का विशेष सहयोग रहा। हज यात्रियों हेतु तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण 05 मई 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मदरसा शमसुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं में आयोजित किया गया है। जिसमें समस्त हज यात्रियों का प्रतिभाग करना अनिवार्य है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Comment