Top 6 Cars with Sunroof Feature in India: Check all Cars with Sunroof in India 2023

Cars with Sunroof Feature in India आजकल आपको बजट सेगमेंट में भी कई ऐसी कारें देखने को मिल जाएगी। जिनमें कंपनियां प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध कराती…

Cars with Sunroof Feature in India आजकल आपको बजट सेगमेंट में भी कई ऐसी कारें देखने को मिल जाएगी।

जिनमें कंपनियां प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध कराती हैं। अबCars with Sunroof Feature in India को ही ले लीजिए। यह फीचर पहले सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट कारों में ही दी जाती थी। लेकिन अब यह फीचर आपको बजट सेगमेंट कारों में भी देखने को मिल जाएगी। अगर आप भी एक बजट सेगमेंट कार खरीदने की सोच रहे हैं, जिसमें सनरूफ फीचर हो। तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। यहाँ आपको हम कुछ कारों के बारे में बताएंगे। जिसमें सनरूफ फीचर दिया गया है।

 

कुछ ऐसी बजट कारें Cars with Sunroof Feature in India

1-Hyundai Exter देश के मर्केट की एक लोकप्रिय कार है। इस कार को कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है। बाजार में यह आपको 8 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।

 

2- Tata Punch देश के मर्केट की एक लोकप्रिय कार है।Cars with Sunroof Feature in India

इस कार को कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है। बाजार में यह आपको 8.25 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।

Read More All Models

 

3- Mahindra XUV300 देश के मर्केट की एक लोकप्रिय कार है। इस कार को कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है। बाजार में यह आपको 8.41 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।

 

 

 

 

4- Tata Nexon देश के मर्केट की एक लोकप्रिय कार है।Cars with Sunroof Feature in India

इस कार को कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है। बाजार में यह आपको 9.6 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।

Cars with Sunroof Feature in India

 

 

5- Kia Sonet देश के मर्केट की एक लोकप्रिय कार है। इस कार को कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है। बाजार में यह आपको 10.49 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।

सचिवालय

6- Hyundai Venue देश के मर्केट की एक लोकप्रिय कार है। इस कार को कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है। बाजार में यह आपको 10.93 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *