टैक्स चोरी मामले की जांच करने वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने नगर के दो कपड़ा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर मारे छापे..
टीम ने प्रतिष्ठान स्वामियों से अभिलेख लिए हिरासत में
बाजार के व्यापारियों में मचा हड़कंप,छापामार कार्रवाई जारी
सहसवान।नगर के मुख्य बाजार विल्सन गंज रोडवेज बस स्टेशन के सामने नगर के मशहूर कपड़ा व्यापारी हरी बाबू एंड संस के दो प्रतिष्ठानो पर टैक्स जमा नहीं करने के आरोप में वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम (एस.आई.बी) ने दो गाड़ियों के साथ आज मंगलवार को अपरांह 12:00 के लगभग एक साथ छापा मारा छापा मारे जाने की जानकारी मिलते ही कारोबारी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर करके भाग गए तथा व्यापारियों में हड़कंप मच गया कारोबार स्वामियों से अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।जिनकी जांच की जा रही है समाचार लिखे जाने तक टीम में जांच कर रही थी।
ज्ञात रहे सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए वाणिज्य विभाग की विशेष जांच शाखा एसआईबी पुलिस बल्कि एक विशेष इकाई है जो गंभीर और जटिल अपराधों की जांच के लिए होती है जिसमें हत्या धोखाधड़ी और संगठित अपराध करके जमा की गई पूंजी से कारोबार किए जाने की जांच करती है।एस,आई,बी अपराध रोकने और उसे पता लगाने और आपराधिक जांच का समर्थन करने के लिए खुफिया जानकारी और सबूत प्रदान करने के लिए भी किया जाता है।जिसमें कारोबारी का वार्षिक टन ओवर को शामिल होगा ही साथ ही अगर किसी कारोबारी ने मासिक कारोबार में अप्रत्याशित वृद्धि या गिरावट है।तो उस भी की जांच के दायरे में लाया जाएगा।
एसआईबी टीम के अधिकारी दो सरकारी वाहन संख्या यूपी 26- 2158 तथा यूपी 32ईजी 51 28 में सवार होकर 1:00 बजे के लगभग नगर के मुख्य बाजार रोडवेज बस स्टैंड के सामने मशहूर कपड़ा व्यापारी हरी बाबू एंड सन के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर अचानक छापा मारा छापा मारे जाने की खबर जैसे ही कारोबारी को मिली सर्राफा कारोबारी तथा अन्य कारोबारी अपनी अपनी दुकान बंद कर करके भाग गए व्यापारियों में दिन-भर हड़कंप मचा रहा।एसआईबी टीम ने जैसे ही कपड़े के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे प्रतिष्ठानों में खलबली मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे तो टीम ने उन्हें पकड कर बैंठा लिया साथ ही टीम ने कारोबारी से बही खाता के दस्तावेज कब्जे में लेकर आकलन प्रारंभ कर दिया है खातों की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक टीम दस्तावेज तथा माल एवं खाते की जांच कर रही थी।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)